भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और रेकॉर्ड मशीन पवन सिंह और लूलिया गर्ल निधि झा की फ़िल्म प्यारी चांदनी का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है। इन दोनों की जोड़ी को लाखों दर्शक पसन्द करते हैं. पवन सिंह के साथ निधि झा ने इसमे गजब डांस किया है और दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है। फ़िल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांस, रोमांच, विरह, वेदना और म्यूज़िक से भरपूर है।
पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ के ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होनेवाली है. दर्शक इस फिल्म का इन्तेजार कर रहे हैं. फिल्म जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर दिखाई जाएगी। 2+36*-
बता दें कि पवन सिंह और निधि झा की यह फिल्म एक फैमिली फिल्म है परन्तु इसमें रोमांस के साथ खतरनाक एक्शन भी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर पवन सिंह हैं. जबकि इसका लेखन और निर्देशन चंद्र भूषण मणि जी ने किया है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज ट्रेलर को कुछ घंटों में लाखों व्यूज मिल रहे हैं.
मां अम्माँ फ़िल्मस के बैनर तले बनी पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ की कहानी चंद्र भूषण मणि जी ने लिखी है. जबकि फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव है. इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी संजय कोर्बे ने की है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं।
इस फिल्म में पवन सिंह, निधि झा के अलावा मंटू सिंह, दीपक सिन्हा, अयान सिंह, बीणा पांडे अहम कलाकार हैं.
Pawan Singh – Nidhi Jha’s film Pyari Chandni Trailer created a ruckus as soon as it was released from Worldwide Records
भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी लेखनी से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले चर्चित लेखक मनोज पांडे ने राइजिंग स्टार विनोद यादव की आगामी भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की कहानी लिखी है। दबंग सरकार, बबली के बारात, शुभ विवाह, रक्तभूमि, लड़ाई, कालिया, मर्द तांगेवाला, लाल दुपट्टे वाली, मुख्तार, बेमिसाल खिलाड़ी, तेरे संग यारा, वादा कर ले साजना, प्रतिघात, कहर, लग्न पत्रिका, प्रेमरंग जैसी बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखने वाले कहानीकार मनोज पांडे ने बल और बलिदान की कहानी लिखी है। जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई जोरो शोरो से शुरू है। हाल ही में फिल्म की एडिटिंग खत्म हुई है।
वे कहते हैं कि विनोद यादव के फिल्म सफर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी बल और बलिदान। ये कहानी अब तक कि मेरी लिखी सभी कहानियों से बहुत ही भिन्न है। जिसमें त्याग और समर्पण को बखूबी एक अलग ढंग दर्शाया गया है। वैसे कहते हैं कि हर फिल्म हीरो या हीरोइन का करेक्टर दमदार होता है लेकिन बल और बलिदान में मैंने सभी भूमिकाओं को एक दूसरे से बंधा है। अगर में एक शब्द में कहूँ तो इसे विनोद यादव के सिवा कोई और नहीं कर सकता हैं। ये फिल्म विनोद के कैरियर को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने वाली है। क्योंकि इसका निर्देशन इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशक आंनद डी गहतराज ने किया है। फिल्म में पद्मश्री उदित नारायण और दीपा नारायण ने अपनी मधुर आवाज में गाने भी गाए हैं।
आपको बता दें कि अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘बल और बलिदान’ का निर्देशन अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी गहतराज कर रहे हैं, वही फिल्म की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म में म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया, डीओपी नरेंद्र पटेल, डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास है। फिल्म में अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित कई कलाकार हैं।
Bal Aur Balidaan will prove to be a boon for Vinod Yadav – Writer Manoj Pandey
कुमार नीरज फिल्म्स प्रस्तुती हिंदी एल्बम “माँ”1मिलियन क्रॉस किया।माँ एक ऐसा शब्द है जिसे दुनिया का हर बच्चा अपने मुंह से इस दुनिया में आने के बाद सबसे पहले लेता है। माँ और उसके बच्चे के रिश्ते से पवित्र इस दुनिया में कोई भी रिश्ता नहीं हो सकता। और इसी पवित्र रिश्ते का दमदार चित्रण स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी एल्बम माँ सोंग में दर्शाया गया है। हाल ही में रिलीज हुआ यह एल्बम माँ सोंग 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। दर्शकों को एल्बम को अपना स्नेह तथा अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद देते हुए एल्बम के निर्देशक कुमार नीरज ने बताया कि दर्शकों के लिए कुछ नया तथा समाज को प्रेरित करने वाला बनाने का हमारा प्रयास रहता है।
एक माँ-बेटे के रिश्ते से अच्छा और क्या हो सकता है, यही सोचकर इस बार हम अपने दर्शकों के लिए इस एल्बम सॉन्ग को लेकर आए हैं। एक माँ और उसके बच्चे के बीच का अटूट प्रेम दर्शाने का हमने अपने इस एल्बम के माध्यम से प्रयास किया है। इस एल्बम में हमने दर्शाया है कि भले ही किसी कारण से एक माँ और उसके बच्चे बिछड़ जाते हैं परंतु वह मरते दम इस रिश्ते को नहीं भुला पाते हैं और जीवन के एक पड़ाव पर आकर पुनः उसी माँ के आँचल के लिए तरसने लगते हैं। कुमार नीरज ने बताया कि मुझे दर्शकों का प्यार देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि उन्होंने एक माह के छोटे से अंतराल में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कराके हमारे इस प्रयास को सफल बना दिया है।
गौरतलब हो कि इस माँ सोंग में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजवीर सिंह,रणवीर शेखावत एंड नीतू शेखावत मुख्य भूमिका में नजर आए है। वहीं स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी इस माँ सोंग के निर्माता मुन्नी सिंह, बीना शाह, वैशाली देव,एंड खुशबू सिंह है। जबकि गाने को अपने सुरेले स्वर से सोंग को गाया है सिंगर अस्तित्व कर्ण ने।डीओपी हैं राहुल तिवारी, और म्यूजिक दिया है अनुपमा ने। टीम के अन्य लोगों ने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
Album MAA directed by Kumar Neeraj crossed 1 million Views
Sandip Soparrkar, is one name that needs no introduction. We all know how he is ruling the world of dance for decades. He is known for his charming personality and excellent dancing and acting skills as well as good looks. But have you seen his son Arjun? Looks like we have another Sandip in the making.
This father son duo walked the ramp as showstopper for the grand finale of India Kids Fashion Week season 8, powered by Club Mahindra for Designer Avira, which was choreographed by Shakir Shaikh. Both Sandip and Arjun wore identical black tuxedo making their walk further charming. 10 years ago in the year 2012 they both had walked as showstoppers for the same India Kids Fashion Week held in Mumbai.
While talking to Media Sandip Soparrkar Said, “Walking as a Showstopper with my son Arjun was absolutely special to me at the same time very nostalgic as well, when Arjun was 7 years old we were on the same ramp and today he is 17 years old. Just see how time flies and how fast kids grow.”
Indeed, Arjun did look dapper as a show-stopper at India Kids Fashion show and Sandip was nothing less but proud of his teenage son who is all set to take on the world with his suave personality.
Sandip Soparrkar and his son Arjun Soparkar walk as showstoppers for India Kids Fashion Week (IKFW)
Nowadays the theme considered in the movie has widened its outlook. The film maker just don’t want entertainment to give to the viewers, but much beyond that. They want a theme in the movie that would make the viewer say in excitement that ‘Yes, this is it!’. This is worth watching with family, that will generally widens the child perspective. The child will not just entertained him in those 3 hours of movie, but also be inspired by the movie and he would hence try to have new move in his life. Cinema has a huge impact on people and children. We try to imitate what is portrayed in the reel life in our real life.
Marathi Movie Kaanbhatt is a great movie, seriously an inspiring slot. This is the kind of movie that can be view by everyone, regardless of the age. The movie beautifully captures the life of a young boy ‘Prabhat’, who follows his dream and desire, but destiny has some other plans for him for which he went on a different path. The story depicts the relationship between Ved and Science. He was great strugglers in his life. The movie has portrayed a beautiful lesson to everyone that every child is different and have different needs in this world.
On the Otherside recently Filmmaker Mahesh Manjrekar released the trailer of upcoming Marathi Movie “Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha”.
The trailer of this film itself seems to indicate that such a low-quality art may not have been produced in the history of Marathi cinema. Its trailer shows absolutely incorrect scenes and dialogues about the women and children of mill labourers. We wonder if it is the same Mahesh Manjrekar who has played the role of Chhatrapati Shivaji Maharaj in the film ‘Mi Shivaji Raje Bhosale Boltoy’ and raised the self-esteem of Maharashtrians. There are many things such as filthy abuses, juvenile delinquency, obscene scenes with children in the trailer. After watching the trailer, people all over the country including Maharashtra are expressing intense rage. The National Commission for Protection of Child Rights, the National Commission for Women and the State Commission for Women (Maharashtra) have also objected to the film and demanded action from the Central Board of Film Certification and the Police.
Commenting on this Producer and Director Aparana S Hosing Said, “Marathi cinema is known for its content based movies. This industry has received appreciation when trying different, rarely it criticised as happening with mahesh manjrekar’s recent film. Wrong or right is debatable but a lot depends on trade and those who control the trade. A children film can range from child education to sexual abuse but trade it seems is more interested in Sexual and abusing content and the audience on the other hand support both while keeping an emotional connect with the first type. Kaanbhatt movie was Highly appreciated by family audience and international film festival, but not so warm acceptance by so called sitting on top of heirarchy in trade. It’s not just about director a lot depends on the commercial aspect of the film and we have to see through that also”.
We need More movie like Kaanbhatt to educate our Child.